Festival Rewards

प्रिय टीम, हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ईराकार्ट अपनी पाँचवीं वर्षगांठ मना रहा है! यह उपलब्धि आप सभी की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट सहयोग का प्रमाण है। हम आपको 7 अक्टूबर 2025 को इस विशेष अवसर का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। हम आपकी निरंतर साझेदारी के लिए आभारी हैं और साथ मिलकर कई और वर्षों तक सफलता की आशा करते हैं।

ईराकार्ट की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 की समयावधि में ईराकार्ट की प्राइम पैकेज (Prime Package) लिस्ट में से कोई भी पैकेज खरीदने पर आप अर्जित करेंगे स्पेशल फेस्टिवल बोनस पॉइंट (Bonus Point).

आपकी मुख्य टीम तथा अन्य टीमों के द्वारा अर्जित कुल फेस्टिवल बोनस पॉइंट के सामान बोनस पॉइंट अनुपात (Equal Ratio of Bonus Point) के आधार पर आप फेस्टिवल रिवॉर्ड टेबल के अनुसार फेस्टिवल रिवॉर्ड प्राप्त करेंगे।

Festival RewardsTable

Definitions,Terms and Conditions

Offer Validity: दिनांक 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025.

ER BP (Equal Ratio of Bonus Point): सामान बोनस पॉइंट अनुपात

Main Team and Other Teams:आपके कुल टीम व्यवसाय में अधिकतम व्यवसाय करने वाली टीम मुख्य टीम (Main Team) तथा बाकी सभी अन्य टीमें (Other Teams) कहलाएंगी।

Deductions: प्रोत्साहन राशि से होने वाली प्रत्येक आय पर 5 प्रतिशत सर्विस चार्ज व टी.डी.एस. नियमानुसार लिया जायेगा।

For More Details Please Contact: E-Mail: info@iracart.com | WhatsApp: +91 9828890077