ईराकार्ट एक तेजी से बढ़ता हुआ युवा बहुउद्देशीय मार्केटिंग संगठन है, जिसका मुख्य उद्देशय उपभोक्ताओं को उचित कीमत में अच्छे उत्पाद तथा उत्पाद बिक्री एवं मार्केटिंग व्यवसाय से आमदनी के अवसर उपलब्ध करवाना है। हम पिछले कई वर्षो से मार्केटिंग व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रसर है, हमारी सफलता का राज ग्राहकों के साथ अटूट बन्धन एवं विश्वास है। निरंतर कुछ नया करने का जज्बा और काम के प्रति लगन से हम लगातार कामयाबी की और अग्रसर है।
मार्केटिंग व्यवसाय एक कला है, हमारी प्रतिभाशाली टीम इस बात को भली भांति जानती है। हम आपके व्यापार को अच्छी तरह से समझते है और उसमे कुछ बढ़िया एवं रचनात्मक करने की कोशिश करते रहते है, हम आपके उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते है।
How to Start.....?
ईराकार्ट की वेबसाइट पर स्वतंत्र व्यवसायी (IBO - Independent Business Owner) के रूप में पहले से पंजीकृत स्वतंत्र व्यवसायी (IBO) के साथ पंजीकृत होकर अपना व्यापार शुरू करें।
अपने मार्केटिंग हुनर से अन्य लोगों को उत्पाद बिक्री से आमदनी के अवसर की जानकारी प्रदान करते हुए अपने व्यापार में सहयोगी के रूप में पंजीकृत कर अपनी टीम का निर्माण करें तथा ईराकार्ट के मार्केटिंग व्यवसाय अवसर (Marketing Business Opportunity) अनुसार आप व आपकी टीम द्वारा किये गए व्यवसाय के आधार पर आकर्षक प्रोत्साहन प्राप्त करें।
Incentives
विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री (Product Sale) के माध्यम से किये गए व्यापार से अर्जित बिज़नेस वॉल्यूम (BV) के आधार पर आप निम्न प्रकार की आकर्षक प्रोत्साहन राशि (Incentives) प्राप्त करेंगे।
Referral Incentive
आपके द्वारा स्पोंसर किए गए प्रत्येक स्वतंत्र व्यवसायी (IBO) के द्वारा अर्जित बिज़नेस वॉल्यूम (BV) पर आप 20% आय रेफरल प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त करेंगे।
Team Incentive
आपकी मुख्य टीम व अन्य टीमों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री (Product Sale) के माध्यम से किये गए व्यापार से अर्जित बिज़नेस वॉल्यूम (BV) के समान व्यवसाय अनुपात (Equal Business Ratio) पर आप 10% आय टीम प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त करेंगे।
टीम प्रोत्साहन राशि (Team Incentive) पर आवश्यकता होने पर ट्रिंमिंग लागू होगी।